आसन डाबर चौक पर भाषाई आंदोलन और स्थानीयता को ले गरजे जयराम महतो
धनबाद : वर्तमान में झारखण्ड राज्य के धनबाद एवम बोकारो जिले में झारखंड सरकार द्वारा भोजपुरी मगही और अंगिका को स्थानीय भाषा का दर्जा देने बात का विरोध करने वालों का नेतृत्व करने वाले टुंडी विधान सभा के मान टांड़ निवासी जयराम महतोअब झारखण्ड सरकार से खतियान आधारित स्थानीयता नीति को लागू कराने के लिए पूरे राज्य में आंदोलन चला रहे हैं। इसी क्रम में वे बुधवार शाम को दक्षिणी टुंडी के आसन डाबर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब झारखंड 21 वर्ष का हो गया है। युवा जोश जाग उठा है तथा खतियान आधारित स्थानीयता नीति हमारा अधिकार है। निचले वर्ग की नौकरियों में झारखंडियों को प्राथमिकता मिलना चाहिए। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा ये कारवां अब नहीं रुकेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम सिंह वीर,सपन ओझा, इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।