आजसू नेता व सांसद प्रतिनिधि सूद के पैसे के लिए बना रहा था दबाव, टेलर मास्टर ने दे दी जान फोटो संख्या :
डीजे न्यूज, धनबाद : गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के सांसद प्रतिनिधि एवं आजसू के जिला कोषाध्यक्ष मनीष सिंह के सूद के पैसे के लिए दबाव डालने से तंग आकर भूली के टेलर मास्टर शिवकुमार ने रविवार की शाम अपनी दुकान में ही फांसी पर लटककर जान दे दी। शिवकुमार ने भूली बी ब्लाक स्थित अपनी दुकान में आत्महत्या की है। उसकी दुकान के सामने ही आरोपी आजसू नेता मनीष सिंह रहता है। अपनी दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित भूली बीएल कालोनी में टेलर मास्टर शिव कुमार रहता था। शिवकुमार का शव दुकान के छत में लगे एंगल में गमछे के सहारे लटकता मिला। शिव कुमार की पत्नी एवं दुकान के कारीगर ने शिवकुमार को इस अवस्था में देख हो हल्ला मचाया। यह सुनकर आसपास के लोग जुट गए। आनन-फानन में उसके शव को नीचे उतारकर भूली क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इससे लोग आक्रोशित हो गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस आनन-फानन में शव को भूली थाना ले आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। स्वजनों का कहना है की शिवकुमार पिछले दो माह से मानसिक तनाव में था। इस कारण, उसकी पत्नी हमेशा साए की तरह उसके साथ रहती थी। रविवार को वह शिवकुमार को दुकान में छोड़ कर घरेलू काम के लिए कुछ देर के लिए गई थी। इसी बीच शिवकुमार ने आत्महत्या कर ली।
मृतक शिव कुमार के पुत्र पुत्र बंटी ने पुलिस को बताया कि दुकान के पास ही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि मनीष सिंह रहता है। वह सूद पर पैसा देता है। उसके पिता ने गारंटी के तौर पर कुछ लोगों को पैसे दिलाए थे। सूद के पैसे के लिए मनीष सिंह लगातार तगादा कर उसके पिता शिवकुमार को परेशान करता था। पिताजी से बराबर शराब की मांग करता था। दुकान पर ही बैठकर शराब भी पीता था। मनीष सिंह की प्रताड़ना के कारण उसके पिता ने दुकान जाना बंद कर दिया था। इसी प्रताड़ना के वजह से उसके पिता ने आत्महत्या की है।