गायब माले नेता का शव बंद पत्थर खदान में मिला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत चौंगाखार पंचायत के किसनीटांड के भाकपा माले के नेता 55 वर्षीय चेतलाल तुरी का शव गांव के ही बंद पत्थर खदान में रविवार को मिला। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ बंद खदान पर उमड़ पड़ी। वहां पहुंचे लोग कह रहे थे कि साक्ष्य छिपाने के लिए भाकपा माले नेता की हत्या कर किसी ने बंद खदान में शव को फेंक दिया है। पत्थर खदान कई सालों से बन्द है। उस खदान में काफी पानी भरा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। बंद पत्थर खदान से शव को निकाला गया। पुलिस जांच में जुटी है। मृतक की पत्नी असवा देवी, पुत्र महेश तुरी व उमेश तुरी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। स्वजनों का भी कहना है कि साक्ष्य छिपाने के लिए किसी ने हत्या कर बंद खदान के गहरे पानी मे शव को फेंक दिया है। बता दें कि भाकपा माले नेता 22 दिसम्बर की रात करीब साढ़े 11 बजे से घर से लापता था। ग्रामीणों ने अपने स्तर सभी जगहों पर खोजबीन की थी, लेकिन कहीं नहीं मिला। परिजनों ने बिरनी थाना में 23 दिसम्बर को लापता होने का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।