सीएसआइ आर और सिंफर की टीम ने कनकनी परियोजना की आग का किया अध्ययन
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : भारत सरकार के सीएसआईआर व सिंफर की टीम गुरुवार को कनकनी कोलियरी उत्खनन परियोजना पहुंची। परियोजना में लगी आग का जायजा लिया। टीम का नेतृत्व सीएसआईआर के एस के राय कर रहे थे। जीएम अनूप राय ने बताया कि दोनों विभाग के अधिकारियों द्वारा जलती आग
पर कैसे काबू पाया जाए और कोयले को आग से जलने से कैसे बचाया जाए। इसके अध्ययन करने के लिए आए थे। कहा कि इन विभागों द्वारा दो तीन माह के अंदर बाद रिपोर्ट तैयार कर के दिया जाएगा। इसके बाद आग पर कैसे काबू पाया जाएगा। इसकी अमली जामा पहनाने के लिए कदम उठाया जाएगा। कोयले का उत्पादन के लिए खदान को आग से सुरक्षित किए जाने की कंपनी की योजना है ताकि राष्ट्रीय संपत्ति को जलने से बचाया जा सके। मौके पर जीएम सेफ्टी पी के दुबे, सिजुआ एरिया के नोडल ऑफिसर बी के झा, कनकनी कोलियरी प्रबंधक गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।