11 मार्च को मिलेंगे सहायक उपकरण व श्रवणयंत्र
डीजेन्यूज डेस्क : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा जैन धर्मशाला, बड़ा चौक में दिव्यांगों को सहायक उपकरण व बुजुर्गों को श्रवणयंत्र 11 मार्च को मिलेंगे । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी, दिल्ली के सहयोग से आयोजित 40वें दिव्यांग कैम्प में जिन दिव्यांगों का गत 24 फरवरी को कृत्रिम अंग ( हाथ-पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, अॉर्थोशूज ( जूते), बैसाखियां, व्हील चेयर व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने हेतु नाप लिया गया था उन सभी को यह सभी सहायक उपकरण 11 मार्च को यहीं प्रदान किए जाएंगे । जैन समाज के मंत्री नोकेश जैन सेठी ने बताया कि नदारत उपसमाहर्ता डाo सुदेश कुमार सम्माननीय अतिथि व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रोम विशिष्ट अतिथि होंगी । विदित है कि तरुण मित्र परिषद यहां सन् 2003 से निरन्तर दिव्यांग कैम्प लगा रही है ।