स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी का वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आगाज
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी के वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आगाज रविवार को हुआ। 26 वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रोफेसर आईआईटी आईएसएम धनबाद एवं शारदा रंजन सिंह थाना प्रभारी टुंडी थे। दोनों का घोष वादन दल के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर के समक्ष से विद्या मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष शरद दुदानी, सचिव शैलेश जोधानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल की अगुवाई में विद्या भारती पूजन स्थल तक लाया गया। इस मौके पर किशन अग्रवाल, हरिओम बंसल, प्रदीप गुप्ता, चुनचुन मिश्रा, प्रदीप जैन आदि समाजसेवी उपस्थित थे। इनका परिचय अभिनंदन विद्या मंदिर की बहन शालिनी मिश्रा ने संस्कृत एवं हिंदी में संपन्न किया। विद्या मंदिर के द्वारा भेंट स्वरूप अंग वस्त्र आदि समर्पित किया गया। विद्या मंदिर के चार सदन क्रमशः पृथ्वी सदन, अग्नि सदन, त्रिशूल सदन, नाग सदन, शिशु सदन के अलावा घोष वादन दल ने मंचासीन अतिथि को अभिवादन संचलन कर सलामी दी। प्रस्तावित उद्बोधन विद्या मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य अनादि चंद्र मंडल ने व्यक्त किया। मार्गदर्शन व आशीर्वचन एवं उद्घाटन घोषणा अतिथि द्वारा किया गया। ध्वजतोलन पश्चात उद्घाटन मंत्र मसाल स्थापना शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम के पश्चात तीरंदाजी से खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन संपन्न हुआ। 26 वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक आचार्य राजू श्रीवास्तव, सुश्री नीतू कुमारी, नीलांजना माहिती, पूनम कुमारी, सुजाता यादव, नेहा पांडे, सूरज दुबे, सूरज कुमार, उमेश कुमार, सुशील कुमार, समीर कुमार मंडल, विश्वरूप चट्टोपाध्याय, रुपेश बनर्जी, सनातन मुर्मू, लखन आदि ने अहम भूमिका निभाई।