गिरिडीह के हीरोडीह में अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर चालक की मौत

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के भोलापुर में ट्रैक्टर की ट्राली पलट जाने से उसके चालक 28 वर्षीय उपेंद्र उर्फ कारू राम की मौके पर ही मौत हो गई। वह राजधनवार प्रखंड क्षेत्र के खीजरसोता गांव का रहने वाला था। घुमावदार चढ़ाई पर रफ्तार की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर आया और फिर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर से लगभग बीस-पच्चीस फीट की दूरी पर उपेंद्र का शव पड़ा हुआ था। उसके पेट में कई जगह जख्म भी मिले है। स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
उपेंद्र मंगलवार शाम को खिजरसोता से अपना ट्रैक्टर लेकर हीरोडीह के तरफ आया था। रात को अपने घर की और लौट रहा था। इस दौरान भोलापुर गांव के समीप संतुलन खोने के बाद सड़क के नीचे ट्रैक्टर तो खड़ा रहा पर गड्ढे में ट्राली पलट गई। ल दुर्घटना स्थल काफी दूर होने व रात में अंधेरा होने के कारण लोगों की नजर ना ही ल शव पर पड़ी और ना ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पर। सुबह आसपास के लोग शौच के निकले तब लोगों की नजर शव व दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पर पड़ी। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। दोपहर में पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया। उपेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही राजधनवार थाना क्षेत्र के खिजरसोता गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्वजनाें का कहना है कि ट्रैक्टर जिस स्थान पर पलटा है, उस जगह से उपेंद्र का शव काफी दूर संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था। स्वजन हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। उसके पेट में मिले जख्म के बारे में लोगों क कहना था कि मौत होने के बाद जंगली जानवर नोच डाला होगा। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकता है कि युवक की मौत दुर्घटना की वजह से हुई है या फिर हत्या की गई है। लोगों ने बताया कि उपेंद्र अपने घर एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। उसी की कमाई से पत्नी, एक बच्चा, और माता पिता का भरण- पोषण होता था। मृतक की पत्नी पुत्र के साथ मायके में है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की है।
हीरोडीह थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया है। मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उससे मौत की वजह सामने आएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *