महायज्ञ को ले बांसजोड़ा में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
लोयाबाद : बांसजोडा में श्री श्री रुद्र महा यज्ञ को ले मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन बाबा भूतनाथ की अगुवाई में की जा रही है। महायज्ञ का उदघाटन कोलियरी के पीओ सहदेव माजी ने किया । महायज्ञ के प्रथम दिन गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 701 कुंवारी कन्याएं सर पर कलश लिए चल रही थीं। यात्रा में भारी संख्या में श्रदालु हाथ में धार्मिक झंडा लिए श्रद्धा भाव से साथ चल रहे थे। श्रदालुओं के द्वारा लगाये जा रहे धार्मिक नारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। मंत्रोच्चारण के साथ निकली कलश यात्रा बांसजोडा यज्ञशाला से निकल कर बांसजोडा बस्ती, गडेरिया, लोयाबाद, मदनाडीह, सेंद्रा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पंजाबी मोड़ स्थित पोखरिया तालाब पहुंची। देवघर से आये आचार्य गोपाल जी पांडा के द्वारा पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरन कराया गया।इसके बाद यज्ञशाला में कलश की स्थापना की गई। यज्ञ का यजमान यज्ञ समिति के सचिव कांग्रेस नेता राजकुमार महतो व उनकी पत्नी शोभा देवी हैं । यात्रा में मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के महामंत्री मो असलम मंसूरी, रवि चौबे, रामप्रीत यादव, संजय साव, मनोज कुशवाहा, मनोज मुखिया, श्रवण यादव, रामा शंकर महतो, शंकर तुरी, राजेश गुप्ता, बिनोद विश्वकर्मा, सत्यनारायण यादव, सुदर्शन पासवान, रामेश्वर तुरी, मुकेश साव, राहुल पांडे, शिबलू खान, गौतम रजक आदि शामिल थे। सचिव राजकुमार महतो ने बताया कि महायज्ञ में आठ दिनों तक प्रवचन रामलीला व रासलीला का आयोजन किया जायेगा।