मोगिया, सलूजा समेत तीन स्टील कंपनियों में आयकर छापेमारी

0

डीजे न्यूज़, गिरिडीह : गिरिडीह जिले की तीन बड़ी स्टील कंपनियां मोंगिया स्टील लिमिटेड, सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड व लाल फेयरो कंपनी के व्यवसायिक व आवासीय ठिकानों पर आयकर टीम छापेमारी कर रही है। बुधवार सुबह पांच बजे से आयकर टीम छापेमारी कर रही है। विदित हो कि मोंगिया स्टील का संचालन गुणवंत सिंह सलूजा, सलूजा स्टील अमरजीत सिंह सलूजा व लाल फेयरो का संचालन बांके बिहारी, चेतु साव व गांगो साव संयुक्त रूप से करते हैं। झारखंड, बिहार, बंगाल नंबर के लगभग 60 वाहनों में आयकर के लगभग 200 अधिकारियों की टीम इन कंपनियों के दस्तावेज खंगाल रही है। कंपनी की स्टील इकाई के साथ-साथ शिक्षा समेत अन्य कारोबार के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। आयकर टीम में पटना, कोलकाता, रांची, धनबाद एवं जमशेदपुर के आयकर अधिकारी शामिल हैं। एक साथ तीनों कंपनी के दर्जनाधिक ठिकानों में अधिकारी पहुंचे थे। भंडारीडीह में सलूजा हाउस का बाहर का गेट का एक छोटा हिस्सा खुला हुआ है। अंदर सशस्त्र पुलिस का पहरा दिखा। इसी परिसर में मोगिया व सलूजा कंपनी का आवास है। सलूजा का कार्यालय भी है। दोनों कंपनी के प्रमुख स्वजनों को घर के अंदर ही रखा गया है। वहीं अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। यहां तो टीम के लोग दिन ग्यारह बजे नाश्ता के लिए पैकेट मंगाते देखे गए। इस परिसर में अन्य रिश्तेदारों का भी आवास है। इनमें कई व्यवसायी हैं। उनके घरों को भी खंगाला जा रहा है। मोगिया की बुढ़ियाडीह स्थित फैक्ट्री, कार्यालय, मोहनपुर में मोगिया स्कूल व पेट्रोल पंप, सलूजा के महतोडीह स्थित फैक्ट्री, कार्यालय समेत अन्य में गेट बंद कर जांच की जा रही है।

उधर लाल फेयरो के बांके बिहारी, चेतु व गांगो साव के व्यवसायिक व आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। लाल फेयरो विश्वासडीह में है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *