धनबाद के मानटांड़ में प्लास्टिक वेस्ट से बन रही सड़क

0

डीजे न्यूज, धनबाद :तोपचांची प्रखंड के मानटांड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट से बन रही सड़क वेस्ट से बेस्ट का ज्वलंत उदाहरण है।

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि धनबाद जिले में इस नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रथम बार उपयोग कर वर्षों तक चलने वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट जहां प्रदूषण फैलाने में अहम भूमिका अदा करता है वहीं विभाग ने नई टेक्नोलॉजी के द्वारा सड़क निर्माण में बिटुमेन के साथ इसका इस्तेमाल करने का निर्णय लिया। इससे न केवल पर्यावरण की संरक्षा होगी बल्कि इससे बनने वाली सड़क की गुणवत्ता भी अधिक होगी।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण में सुधार के अलावा, प्लास्टिक से बनी सड़कें अधिक टिकाऊ और लागत प्रभावी पाई गई हैं। प्लास्टिक और बिटुमेन एक साथ अच्छी तरह से बंधते हैं क्योंकि दोनों ही पेट्रोलियम उत्पाद हैं। यह संयोजन सड़क की वजन वहन करने की क्षमता के साथ-साथ उसके जीवन को भी बढ़ाता है। सड़कें भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसान के लिए भी अधिक प्रतिरोध दिखाती हैं।

इसके उपयोग से बिटुमेन की खपत घट जाती है और सड़कों की उम्र बढ़ जाती है। इसमें पानी रिसता नहीं है इसलिए स्ट्रिपिंग और गड्ढे कम होते हैं। साथ ही सड़क न तो टूटती है और न ही गर्मी में पिघलती है। सड़क के रखरखाव की लागत भी कम हो जाती है। अल्ट्रा वायलेट (यूवी) जैसे विकिरण का इसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत १० से १२ किमी के सड़क निर्माण में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *