लोयाबाद में पुलिस और सीआइएसएफ को चुनौती दे रहे लोहा व कोयला तस्कर
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद में अपराधी पुलिस और सीआइएसएफ को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
अपराधियों ने बासुदेवपुर कोलियरी के हवा चानक से करीब पांच टन लोहे का बड़ा बड़ा और मोटा मोटा गाटर और एंगल टपा दिया।
स्थानीय लोगों ने लोहा तस्करों द्वारा चानक से उक्त लौह सामग्री को टपाने के लिए निकाल रखे जाने की जानकारी पुलिस और कोलियरी प्रबंधन को दी। पुलिस और कोलियरी के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर भारी मात्रा में पड़ा लौह सामग्री को देखा भी था। इसे रोकने के लिए न तो पुलिस और न ही प्रबंधन द्वारा कोई कदम उठाया गया। लोहा तस्करों द्वारा रात में बड़े इत्मीनान से उक्त लोह सामग्री को वाहनों पर लोड कर ले जाया गया। पुलिस और प्रबंधन द्वारा लोहे की तस्करी को रोकने में गंभीरता नहीं दिखाना समझ से परे है। यदि गंभीरता दिखाई गई होती तो आज सरकारी संपति की लूट होने से बच जाती। कोल अधिकारियों का कहना है कि कोयला बचाएं या लोहा। लोहा और कोयला चोरों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है वे लोग उनलोगों के सामने बेबस हैं। चर्चा है कि एकडा के दो भाईयों द्वारा बेखौफ हो कर लोहे और कोयले की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।दोनों भाईयों को यह कहते हुए देखा जाता है कि उनलोगों की पुलिस और सीआईएसएफ से सेटिंग है।कोइ कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। मुख्यालय से इस चानक को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है तथा इसे बंद कर देने का आदेश भी दिया गया है । प्रबंधन द्वारा रविवार से इस चानक की भराठी कर बंद कर देने का काम शुरू कर दिया गया है।