बगोदर में दुकान में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बगोदर प्रखंड औंरा में शनिवार की रात्रि मो वारिस के मोबाइल दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे तीस लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुकान में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी दुकान संचालक को नहीं है। दुकान संचालक ने बताया कि दुकान में उस समय आग लगी जब वे दुकान को बंद कर अपने घर चले गए थे। आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई। इसके बाद वे पहुंचे। तब ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। इस घटना में फ्रीज, कुलर, वाशिंग मशीन सहित मोबाइल और उसके पार्ट्स- पुर्जे जलकर राख हो गए। जिस कैंपस में दुकान है उसी में बाइक शो रुम है। बाइक धोने के लिए टंकी में पानी था, उसी से आग पर काबू पाया गया।