उपायुक्त ने किया बीबीएमकेयू के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद :उपायुक्त संदीप सिंह ने आज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) के मेमको मोड़ के पास नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने मुख्य सड़क से बीबीएमकेयू तक के अप्रोच रोड, लेक्चर हॉल, क्लास रूम, लाइब्रेरी, एग्जाम हॉल सहित अन्य कमरों का निरीक्षण किया।
उन्होंने भवन के फ्लोर प्लान की भी बारीकी से जांच की और फ्लोर प्लान के अनुसार निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मुख्य सड़क से बीबीएमकेयू तक के अप्रोच रोड को लेकर गोविंदपुर के अंचल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।