सरना धर्मावलंबियों को एक मंच पर ला रहे सालखन
डीजे न्यूज, रांची :आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा है कि
आदिवासी अस्तित्व, पहचान और हिस्सेदारी को बचाने के लिए प्रकृति पूजा धर्म – सरना धर्म कोड को हर हाल में मान्यता दिलाना भारत के प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए करो या मरो की तर्ज पर एक महायुद्ध की तरह है। इसके लिए निष्ठा और समर्पण भाव के साथ सभी सरना धर्मावलंबियों को एकजुट होकर ईमानदारी के साथ योगदान करना जरूरी है। समय कम है मंजिल कठिन है। मगर सब के सहयोग से यह बिल्कुल संभव है। राची शहर के डीबडीह के सरना भवन में शनिवार को सभी सरना धर्म कोड चाहने वाले नेता और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। दिन के 11 बजे से एक विशेष एकता बैठक का आयोजन है। सरना प्रार्थना सभा के नेतागण संजय कुजूर के नेतृत्व में इसकी तैयारी कर रहे हैं। अतः सभी का इस बैठक में स्वागत है।
सालखन मुर्मू ने कहा है कि
आदिवासी सेंगेल अभियान मतांतरण के खिलाफ है और मतांतरित लोगों को अविलंब एसटी सूची से अलग किये जाने का पक्षधर है। दूसरी तरफ सेंगेल इस भ्रमक प्रचार का भी खंडन करता है कि सरना धर्म कोड की मांग और आंदोलन के पीछे किसी बाहरी तत्व या ईसाई मिशनरियों का हाथ है। विदेशी धर्म, भाषा- संस्कृति आदि निश्चित आदिवासियों के युग युग से चली आ रही प्रकृति पूजा धर्म,भाषा- संस्कृति, सोच- संस्कार और जीवन मूल्यों को बर्बाद करते हैं। अतः नकली आदिवासियों से इसे बचाना हम असली आदिवासियों का कर्तव्य है। अतएव कोई भी बाहरी धर्म,भाषा संस्कृति के अतिक्रमण का हम विरोध करते हैं।