आयुष मेले में पहले दिन 164 मरीजों की जांच, निःशुल्क दी गई औषधि
डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर गोविंदपुर प्रखंड के बरियो स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला के प्रथम दिन 164 लोगों की जांच की गई। जांचोपरांत उन्हें निःशुल्क औषधि दी गई।जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला सिन्हा ने बताया कि इसमें आने वाले लोगों की कैंसर की जांच, आरटीआई, एसटीआई, तंबाकु, त्वचा सहित अन्य प्रकार की जॉच की गई। साथ ही उन्हें औषधिय पौधों को बारे मे जानकारी प्रदान की गयी।मौके पर प्रखण्ड अध्याक्ष निर्मला सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोविंदपुर, गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत सभी मुखिया, उप मुखिया, उप प्रमुख, वार्ड पार्षद, बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, आयुर्वेद, यूनानी सहित अन्य चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।