निशुल्क कोचिंग सेंटर के एक वर्ष पूरे होने पर नवसृजन मंच ने मनाया स्थापना दिवस
डीजे न्यूज, धनबाद :
आदिवासी बहुल गांव लेदोडीह, राजगंज में नवसृजन मंच, झारखंड द्वारा चल रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर में बच्चों व उनके अभिभावकों के बीच स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के बीच केक काटकर हुई।
विदित हो कि 1 वर्ष पूर्व राजगंज इंटर कॉलेज की शिक्षिका स्मिता शर्मा, शिक्षक सोमनाथ केसरी, वरिष्ठ शिक्षक नंदू प्रसाद महतो, संदीप कुशवाहा, कमलेश कुमार तिवारी, हीरालाल महतो के सहयोग से निशुल्क कोचिंग सेंटर लेदोडीह में खोला गया था। जहां प्रतिदिन 80 से ज्यादा बच्चों को दो शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिदिन 2 घंटे फ्री ट्यूशन दिया जाता है, यहां बच्चे गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान आदि विषय की शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके साथ साथ बच्चों के बीच खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
कोचिंग का उद्देश्य लेदोडीह गांव में रह रहे आदिवासी बच्चों को शिक्षित करना है। आज स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों ने आदिवासी परिधान में नृत्य व संगीत पेश किया ।
संस्था की ओर से बच्चों के बीच कॉपी ,कलम, पेंसिल व कलर का भी वितरण किया गया।
शिक्षिका मीना कुमारी व लकिता का सहयोग सराहनीय रहा।