निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ की करें समीक्षा : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलाये जा रहे फोटो युक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप प्रकाशन की अवधि के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर कम आवेदन प्राप्त हुए हुए हैं, वहां के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फॉर्म संग्रह कराने में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने संबंधी फॉर्म संग्रह कराएं, ताकि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं छूटे। उन्होंने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे बीएलओ की समीक्षा करने तथा योग्य नागरिकों का फॉर्म संग्रह में तेजी लाने एवं कम प्राप्त फॉर्म वाले स्थानों पर अत्यधिक मेहनत करने का निदेश दिया, ताकि स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण सुनिश्चित कराई जा सके।
समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने योग्य नए मतदाताओं का अधिक-से-अधिक नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में अन्य योग्य नागरिकों का नाम निबंधन, सुधार, स्थानांतरण या नाम विलोपन का कार्य जल्द-से-जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी से अपने दायित्व को समझते हुए कार्य में प्रगति लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निर्वाचन संबंधी (SSR- 2023) अपने द्वारा किए गए कार्यों का रिकॉर्ड मेंटेन करने की बातें कही। उन्होंने ऑनलाइन व्यवस्था के तहत एनभीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन समर्पित करने, आयोग स्तर से प्रायोजित GARUDA App के माध्यम से भी संबंधित व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के लिए युवा एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक एवं प्रेरित करने का निदेश दिया।

फोटो युक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान एक जनवरी 2023, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की अहर्ता तिथि को मतदाता बनने की योग्यता रखने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रपत्र 6 में रंगीन फोटो एवं आयु तथा निवास प्रमाण पत्र के साथ अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रवासी भारतीय प्रपत्र 6क में आवेदन समर्पित कर सकते हैं।‌ मतदाता सूची में नाम विलोपन करने के लिए प्रपत्र 7 में आवेदन जमा किए जा रहे हैं। मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार, ईपीक प्रतिस्थापन, दिव्यांगन, चिन्हांकित करने, विधानसभा क्षेत्र के अंदर अथवा बाहर निवास स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन बीएलओ के पास/ विधानसभा के संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय/ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन कहां कर सकते हैं

अपने मतदान क्षेत्र के बूथ लेवल पदाधिकारी के पास।

संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जो संबंधित प्रखण्ड के अंचल अधिकारी हैं उनके कार्यालय में।

संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में।

मतदाता सूची में नाम दर्ज करने / निर्वाचन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु District Contact Centre के Toll Free No. 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। निम्न हेल्प डेस्क मैनेजरों के मोबाइल नं. पर भी संपर्क किया जा सकता है :

दिवाकर पाठक:- 7979901840

अमित कुमार:- 7050415181

मनमोहन स्वानी:- 7547010450

बैठक में उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *