परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मंथन
डीजे न्यूज, धनबाद :
सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि लाभार्थियों की बेहतर जानकारी के लिए परिवार नियोजन के सभी पोस्टर को प्रदर्शित किये जाना चाहिए। साथ ही साथ आनेवाले दिनों में एनएसवी पखवाड़ा हेतु लाइन लिस्टिंग और लाभार्थियों को प्रेरित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे, आपूर्ति और नियमित एफपी सेवाओं आदि के संदर्भ में शहरी स्वास्थ्य के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की गयी।
साथ ही आईयूसीडी लगाने के लिए ए.एन.एम. के प्रशिक्षण, महिला आरोग्य समिति का गठन या सक्रियकरण, कार्य क्षेत्र के अनुसार आशा और ए.एन.एम. द्वारा शहरी मलिन बस्तियों का सूचीकरण करना, आंकड़ों का बेहतर प्रबंधन, सेवा की गुणवत्ता में सुधार तथा समय पर परिवार नियोजन सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में डीआरसीएचओ डॉ. संजीव कुमार, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक श्री विनय यादव, डॉ. राजकुमार सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।