कोडरमा में स्कूल वैन ने मारी टक्कर, तीन छात्रा गंभीर

0
IMG-20221109-WA0004

डीजे न्यूज, कोडरमा : कोडरमा थाना अंतर्गत जयनगर मार्ग स्थित बरसोतियाबार के समीप एक स्कूल वैन के चपेट में आने से तीन छात्रा गंभीर रूप से घायल हो हो गई। इनमें से एक छात्रा को रांची रेफर कर दिया गया। छात्रा नगमा प्रवीण 17 वर्ष, दिलफरोश 16 वर्ष और पूजा कुमारी 14 वर्ष सभी पांडेडीह निवासी पैदल चलकर कोडरमा बाजार स्थित स्कूल जा रही थी। तभी बरसोतियाबार के समीप बाला जी प्राइवेट स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रओं को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उक्त छात्राओं का प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं छात्रा पूजा कुमारी की गंभीर स्थित को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। तीनों परियोजना उच्च विद्यालय कोडरमा में नवीं वर्ग में पढ़ती है और हर दिन की तरहा पैदल स्कूल जारही थी,तभी यह दुर्घटना हुई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *