कोयला तस्करों ने सीआइएसएफ पर किया हमला, एक जवान जख्मी डीजे न्यूज, लोयाबाद,
डीजे न्यूज धनबाद : कोयला तस्करों ने दिन के उजाले में बांसजोडा कोलियरी साइडिंग में कोयला लूट कर ले जाने के लिए धावा बोल दिया। सीआइएसएफ जवानों ने जब उसे रोका तो उस पर पर हमला कर दिया।अरुण उरांव नामक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई। उपचार के लिए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उसकी प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की।बल के जवान की लिखित शिकायत पर आधा दर्जन नामजद और अन्य 25 _30 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को सीआइएसएफ जवानों द्वारा छापामारी कर 60 टन कोयला जब्त कर लिए जाने से कोयला तस्करों में यूं भी आक्रोश था। कोयला तस्करों का यह हमला बदले की कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है।दिन के करीब 12 बजे चालीस से पचास की संख्या में महिला पुरुष व जवान कोयला लूटने के लिए साइडिंग पर धावा बोल दिया। साइडिंग की दोनों तरफ एक एक जवान ड्यूटी पर तैनात थे। गोपा ग्राउंड की तरफ तैनात अरुण नामक जवान द्वारा जब कोयला लूट कर ले जाने से रोका गया तो कोयला तस्कर उस पर टूट पड़े । उसे अपने घेरे में ले कर जम कर उसकी पिटाई कर दी। दुसरी तरफ तैनात सुदीप घोषाल नामक जवान अपने साथी को बचाने के लिए वहां पहुंचा तो कोयला तस्करों ने उसे भी पकड़ कर मारपीट करने लगा। वह किसी तरह उनलोगों के चंगुल से भाग कर एक झाड़ी में छुप गया। वहीं से घटना की जानकारी बांसजोड़ा कांटा घर पर तैनात बल के जवानों को दी। बल के जवानों को साइडिंग में पहुंचते देख कोयला तस्करों के गुर्गे घायल जवान को वहीं पर छोड़ कर भाग खडा हुए। जवानों ने अपने घायल साथी को इलाज के लिए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। मालूम हो कि शुक्रवार को सीआइएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह और सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल महतो के नेतृत्व में छापेमारी कर गोपा ग्राउंड की झाड़ियों में छुपा कर रखा गया 60 टन अवैध कोयला जब्त किया गया था।बासुदेवपुर कोल डंप में भी कोयला तस्करों द्वारा कोयला लूट लिया जा रहा है।
इधर बांसजोड़ा कोलियरी के पीओ एके झा ने बताया कि कोलियरी साइडिंग में कोयला तस्करों का आतंक काफी बढ़ गया है। सीआइएसएफ जवान पर हमला किए जाने की घटना की जानकारी हुई है। जवान द्वारा थाने में लिखित शिकायत की जाएगी।