समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने ली विभाग वार प्रगति की जानकारी

0

डीजेन्यूज डेस्क : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में शनिवार यानी 05.03.22 को प्रस्तावित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत कर विभाग वार प्रगति की जानकारी दी।
बताया जाता है कि उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में दिनांक 05 मार्च 22 को प्रस्तावित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की तैयारी को ले विभागवार जानकारी ली गई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार. विमर्श किया गया। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विचार.विमर्श किया गया।

लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने पर जोर

बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाय। ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके। इसी क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा उनके विभाग से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं व कार्यों पर ध्यान आकृष्ट किया गया।इसके साथ ही लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला अंतर्गत सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार कार्य के विषय में जानकारी दी गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। समीक्षा के क्रम में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया लंबित सड़क निर्माण से सम्बंधित मामलों को पूर्ण करने से सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही की जाय। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की सारी योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लिफ्ट इरीगेशन योजना के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया।

मौके पर जेएसएलपीएस द्वारा क्रियान्वयन की योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला भू.अर्जन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एडीपीओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1-2, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *