उपायुक्त लकड़ा ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय प्रखंड के पंडरी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में पहुंचकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन सभी पंचायतों में पहुंच कर आमजनों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है। पंचायत स्तरीय शिविरों में जनमानस को सरकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित कर किया जा रहा है। साथ ही उनकी शिकायतों का निष्पादन भी किया जा रहा है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ग्रामीणों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके। ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने ग्रामीणों के आवेदन पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया।
लाभुकों के बीच उपायुक्त ने परिसम्पतियों का किया वितरण….
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने लाभुकों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निदेशानुसार सर्वजन पेंशन योजना के तहत अहर्ता रखने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अब विधवा महिलाओं के साथ परित्यक्त महिलाओं को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों के अतिरिक्त झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी योजना से आच्छादित किया जा रहा है।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से किशोरियों को मिलेगा लाभ
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार अब किशोरियों को नयी योजना के तहत लाभ दे रही है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का असल उद्देश्य बालिकाओं, किशोरियों को शिक्षा से जोड़ना और वयस्क होने पर उसकी शादी के लिए जरूरी सहायता करना है। साथ ही बच्चियों को स्कूल से जोड़े रखने में इससे बड़ी मदद भी मिलेगी। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठवीं से बारहवीं तक की बालिकाओं को भिन्न-भिन्न किस्तों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जैसे कक्षा 8वीं और 9वीं में 2500 रूपये (प्रत्येक कक्षा में 25 सौ रूपये, कुल 5 हजार रूपये) एवं 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षा में 5000 रूपये (प्रत्येक कक्षा में 5 हजार रूपये, कुल 15 हजार)। साथ ही 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी होने पर एकमुश्त 20,000 रूपये मिलेंगे। इस योजना के तहत कुल 40 हजार रूपये की राशि भुगतान किये जायेंगे, ताकि बेटियों को योजना का पूर्ण रूप से लाभ मिल सके।
स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को स्टॉल के माध्यम से योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी आदि का जायजा लिया। साथ ही आवेदन लेने के उपरांत उक्त लाभुक को रसीद देने का निदेश दिया गया, ताकि लाभुक अपने आवेदन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सके।