जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं
डीजे न्यूज, धनबाद :
उपायुक्त संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्या को सुना और उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
जनता दरबार में रेलवे द्वारा लेवल क्रॉसिंग पर काम करने के लिए विगत 4 साल से अनुमति नहीं देने, पंजी टू में दर्ज नाम हट जाने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में बैंक द्वारा ऋण मुहैया नहीं कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने, पुत्र द्वारा घर में ताला लगा कर माता को घर से बाहर निकाल देने, पदुगोड़ा पंचायत में ग्रामसभा करके अयोग्य व्यक्ति को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन करने, किराएदार द्वारा दुकान खाली नहीं करने, बाघमारा के भूतपर्व मुखिया द्वारा मकान हड़प लेने, रैयती जमीन का दाखिल खारिज आवेदन को बार-बार रिजेक्ट करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।