दिव्यांग लाभार्थियों ने मांस मदिरा त्याग का लिया संकल्प

0
IMG-20221102-WA0002

डीजे न्यूज, दिल्ली : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद ने ललितपुर में दिव्यांगों को कृत्रिम पांव व वयोवृद्ध महिला को व्हील चेयर उपलब्ध कराया। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि आज क्षेत्रपाल मंदिर में निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में मंगल प्रवचन के अवसर पर ऐसे आठ दिव्गयांजनों, जिनके पांव कटे हुए हैं, को कृत्रिम पांव व एक वयोवृद्ध महिला को व्हील चेयर उपलब्ध गराया गया। श्री सुधा सागर जी महाराज ने तरुण मित्र परिषद के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए परिषद के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया और लाभार्थियों के सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांगों से कहा कि वे अच्छे कर्म करके अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं । उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को मांस व मदिरा त्याग का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम संयोजक समकित जैन ने बताया कि यह समाजसेवा कार्य समाज के अध्यक्ष इंजीनियर अनिल जैन अंचल, महामंत्री डॉ. अक्षय जैन तडैया व सैंकड़ों धर्मावलंबियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । विदित है कि परिषद द्वारा गत अक्टूबर माह में ललितपुर जिला में पांचवें दिव्यांग कैम्प में इन दिव्यांगों का भी चयन किया गया था। इस अवसर पर भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद जैन, परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, शशांक जैन, अमित प्रिय जैन, प्रांजली व राशि जैन उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *