80 साल से मोहली परिवार बना रहा महापर्व छठ के लिए सूप-डाली
डीजे न्यूज़ धनबाद : बरवाअड्डा के उदयपुर गांव का यह
हुचुकटांड़ टोला है।
दोपहर के बारह बज रहे हैं। इस गांव की
लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, रासमुनी देवी, लीलमुन्नी देवी,
वकील मोहली,
सुनील मोहली,
दुर्गा मोहली आदि ग्रामीण महापर्व छठ को लेकर सूप और डाली बना रहे थे।
पूछने पर बताया कि
इस गांव में लोग छठ पर्व के अवसर पर पिछले 80 वर्षों से सूप और टोकरी, डाला आदि का निर्माण कर रहे हैं।
शहर की भीड़भाड़ से दूर इस छोटे से गांव में लगभग 25 मोहली परिवार है।
यह गांव जीटी रोड से 2 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। जीटी रोड पर होने के बावजूद यह गांव विकास से लाखों कदम दूर है। यहां मूलभूत समस्याओं का अभाव होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी काफी पिछड़ा है। यहां सड़क की भी भारी कमी है। बरसात में यहां के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। रोड में 33 फीट तक गहरे गड्ढे हो जाते हैं और जिस में पानी भर जाता है। यहां के लोग मूल रूप से ईंट के भटटों में काम कर अपनी आजीविका चलाते हैं और छठ पर्व आने के समय यह लोग सूप और टोकरी और डाला बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं।