स्वच्छ भारत मिशन व अमृत महोत्सव पर लगी चित्र प्रदर्शनी

0

डीजे न्यूज, धनबाद  – आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की स्थानीय ईकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2022 और आगामी सरदार पटेल के जन्मोत्सव ‘ एकता दिवस’ (31 अक्टूबर) के अवसर पर 20-21 अक्टूबर तक लगाई गई दो- दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया।
प्रदर्शनी के समापन समारोह में आज डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहीं। वहीं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि मिश्रा और झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कल इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह और सदर विधायक राज सिन्हा ने किया था।
अपने संबोधन में जिला जन संपर्क अधिकारी ईशा खंडेलवाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी धनबाद में लगाना केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इससे हमें आजादी की विरासत के भूले बिसरे सेनानियों और उनकी कहानियां फिर से जानने का मौका मिल रहा है। साथ ही बच्चों को आने वाले आजादी के 100 वर्ष के समारोह अमृत काल को अपना बनाने एवम सफल होने की कामना की। उन्होंने प्रदर्शनी के दौरान जीते प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नेहरू युवा केन्द्र के रवि मिश्रा ने विभाग का इस भव्य कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया। आप लोग जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन करते आ रहे है, जो कि जनजागरूकता में एक अहम योगदान है। पीएम ने आगामी 100 वर्ष आजादी के अमृत काल के रूप में मनाने को कहा है, यह प्रदर्शनी अगले 25 वर्षों में आने वाले अमृत काल की दिशा में एक सफल पहल है।

  1. इस अवसर पर विभाग द्वारा स्वच्छता पर संदेश देने से साथ साथ अमृत महोत्सव पर दो दिनों तक जागरूकता रथ भी चलाया गया। स्वच्छता पर बालिका विद्यालय में सफाई अभियान और स्वच्छता रैली भी निकाली गई।
    इस दो दिवसीय कार्यक्रम को संपन्न कराने में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राज किशोर पासवान की महती भूमिका रही। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं और नृत्य, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल कोयला नगर, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कोला कुसुमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोला कुसुमा और सीसीडब्ल्यू कोलवाशरी मध्य विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और सभी विजेताओं को विभाग ने अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कराया।
इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *