पोखरिया में नौवीं कक्षा का छात्र डूबा, बीसीसीएल पर भड़के लोग

0
IMG-20220604-WA0011

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : शनिवार को सेंद्रा पोखरिया तालाब में फल विक्रेता विदेशी प्रसाद कुशवाहा का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार नहाने के क्रम में डुब गया।शिवम वर्ग नौवीं कक्षा का छात्र था। किशोर के डुबने की खबर फैलते ही पोखरिया के समीप लोगों की भीड़ जुट गई। बिना गोताखोर के किशोर को नहीं निकाला जा सकता है। घटना की खबर पर लोयाबाद व जोगता पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर के माता-पिता और बहन भाईयों का रो रो कर बुरा हाल है ।स्वजनों के रुदन क्रंदन देख वहां पर मौजूद लोगों की आंखें आंसुओ से नम हो गए। शिवम करकेंद सरकारी विधालय में पढ़ रहा था। शिवम की बहन राधिका कुमारी ने बताया कि उसका भाई दिन के करीब चार बजे पोखरिया तालाब से पानी लाने और नहाने के लिए पडोसी मित्र के साथ गया था।थोड़ी देर बाद पडोसी युवक ने आ कर उनलोगों को बताया कि शिवम पोखरिया में डूब गया है। घर के लोग तुरंत पोखरिया तालाब पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था। शिवम पोखरिया तालाब में डुब चुका था। किशोर के स्वजन वहीं पर दहाड़े मार मार कर रोने लगा। पुलिस ने किसी तरह सभी को समझा बुझा कर अपने वाहन से घर छोड़ा। घर पर भी शिवम के स्वजनों का रो रो कर बूरा हाल है । शिवम के पिता केंदुआ बाजार में फल का ठेला लगाते हैं।राधिका ने बताया कि करीब बीस दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। पानी की की किल्लत है । पोखरिया तालाब से पानी ला कर ही घर का काम किया जाता है । यदि पानी चलता तो आज उसका भाई सकुशल रहता।
–———
अब उसका सहारा कौन बनेगा :
माता पिता भाई बहन दहाड़े मार मार कर रोते रोते दौड़ पोखरिया तालाब के पास जाने के लिए दौड़ पड़ता है । पड़ोसी उसे रोक कर घर के पास ले आता है। शिवम के बहन भाई कहता है कि अंकल किसी तरह से मेरे भाई को निकाल दीजिए।
–——

पिट वाटर चलता तो शायद शिवम नहीं डूबता :
कनकनी कोलियरी में पिट वाटर की आपूर्ति होते रहती तो शिवम नहीं डूबता। लोगों ने बताया कि करीब बीस दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। इस इलाके में इसके सिवा पानी का कोई दूसरा साधन नहीं है। पानी नहीं चलने के कारण लोग पोखरिया तालाब से ढो कर पानी ला कर काम चलाता है। इधर
शिवम के पोखरिया तालाब में डूब जाने की घटना के बाद लोगों में कोलियरी प्रबंधन के जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। लोगों में इस कद्र गुस्सा था कि कोलियरी अधिकारियों के खिलाफ गाली गलौज कर गुस्सा जाहिर कर रहे थे। लोगों का कहना था कि पिट वाटर की आपूर्ति के प्रति प्रबंधन का उदासीन रवैया का शिवम शिकार हो गया।
–—-/—
समर्सिबल पंप के जल जाने के कारण बीस दिनों से जलापूर्ति ठप :
करीब बीस दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। समर्सिबल पंप खराब हो जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। लोग पोखरिया व नदी नाले के पानी का सेवन करने का विवश है।
——–
रविवार को गोताखोर आएगा :
लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि बच्चे को पोखरिया से निकालने के लिए रविवार को गोताखोर को बुलाया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *