गिरिडीह के 93 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर वाराणसी रवाना
गिरिडीह के 93 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर वाराणसी रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गिरिडीह जिला के 93 छात्र-छात्राएँ सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। समाहरणालय भवन, पपरवाटांड़, से अपराह्न 2:30 बजे जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने हरी झंडी दिखाकर इन बच्चों को जसीडीह के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर मुकुल राज ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं परियोजना कर्मी भी मौजूद रहे।
भ्रमण के पहले चरण में बच्चे जसीडीह से रात्रि 8 बजे ट्रेन के माध्यम से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। यह शैक्षणिक भ्रमण 23 जनवरी को समाप्त होगा, जब सभी बच्चे वापस गिरिडीह लौटेंगे।
इस आयोजन का प्रबंधन राज्य परियोजना कार्यालय, राँची द्वारा IRCTC के सहयोग से किया गया है। यह यात्रा बच्चों के ज्ञान और अनुभव को समृद्ध करने का एक सुनहरा अवसर है।