92 लोगों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण

0
Screenshot_20220708_192241

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर, बैसाखी, ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर आदि वितरण करने का समारोह आज रेड क्रॉस भवन में प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ।
विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनू ने एक दिब्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल अपने हाथों से प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस शिविर में कुल 92 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए गए।
10 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 4 दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा 6 दिव्यांगों को वैशाखी प्रदान की गई।
आज के इस समारोह में कार्यक्रम का संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स के विकास खेतान ने किया।
सर्वप्रथम विधायक को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, रेड क्रॉस के सचिव श्री राकेश मोदी एवं कार्मेल स्कूल की शिक्षिका तथा कला कुंज डांस एकेडमी की निर्देशिका राखी झुनझुनवाला को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया, प्रेरणा शाखा की सचिव रिया अग्रवाल, रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अभिषेक छपरिया एवं विधायक सुदिव्य कुमार ने संबोधित किया। विधायक ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की सराहना की और आह्वान किया कि भविष्य में होने वाले ऐसे किसी भी कार्यक्रम में वे अपनी सहभागिता दिखाएंगे।
कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने के लिए लगभग 14 चेंबर सदस्यों ने आर्थिक रूप से सहयोग दिया। बालमुकुंद स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 10 ट्राई साइकिल एवं 5 व्हीलचेयर का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सचिव विकास खेतान, प्रेरणा शाखा की अर्चना केडिया, रिया अग्रवाल, पूनम चिरानिया, सरिता मोदी, कविता राजगढ़िया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष धीरज जैन, सचिव अभिषेक छपरिया, मुकेश जालान आदि कई सदस्य भी उपस्थित थे।
अंत में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उसके बाद दिव्यांगों को उपकरण प्रदान करने का कार्यक्रम शुरू हुआ जोकि शाम तक समाप्त हुआ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *