शिविरों में आए 9005 मामले, स्वीकृत हुए 6382

0

शिविरों में आए 9005 मामले, स्वीकृत हुए 6382

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से शुरू हुए आपकी योजना  आपकी सरकार  आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न प्रखंड के पंचायत, धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में 9005 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 6382 आवेदनों को स्वीकृत प्रदान कर निष्पादित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 182, कलियासोल में 671, एग्यारकुंड में 308, गोविंदपुर में 779, पूर्वी टुंडी में 1045, तोपचांची में 329, बाघमारा में 1071, बलियापुर में 207, धनबाद में 299, नगर निगम में 127 तथा चिरकुंडा नगर परिषद में पांच मामले आए।  कल्याण मंच से निरसा, कलियासोल, एग्यारकुंड, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, बाघमारा, बलियापुर, धनबाद प्रखंड तथा चिरकुंडा नगर परिषद में शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया। कल्याण मंच से 261, कलियासोल में 133, एग्यारकुंड में 668, गोविंदपुर में 372, पूर्वी टुंडी में 459, तोपचांची में 278, बाघमारा में 383, बलियापुर में 353, धनबाद प्रखंड में 346 एवं चिरकुंडा नगर परिषद में 50 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। धनबाद नगर निगम में 32 आवेदन में से 21 आवेदन का निष्पादन किया गया। शिकायत निवारण कोषांग में प्राप्त 637 आवेदन में से 385 का निष्पादन ऑन द स्पाट किया गया। इसमें निरसा में 106, कलियासोल 44, एग्यारकुंड 57, गोविंदपुर 50, पूर्वी टुंडी 15, तोपचांची 78, बाघमारा में 96, बलियापुर 29, धनबाद प्रखंड में 30 तथा नगर निगम में 132 आवेदन शामिल है। निरसा एवं धनबाद प्रखंड में शिकायत के सभी आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन किया गया। वहीं एग्यारकुंड में एक, गोविंदपुर में 40, पूर्वी टुंडी में 12, तोपचांची में 76, बाघमारा में 94, बलियापुर में 26 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविर के दौरान सभी जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के पंचायत में मौजूद थे।

डीसी वरुण रंजन ने बताया कि 25 नवंबर को टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा, तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर के आमझर, एग्यारकुंड के वृंदावनपुर तथा गोविंदपुर प्रखंड के आसानबनी एक एवं आसानबनी दो पंचायत के साथ धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के माडा भवन पुटकी एवं वार्ड तीन के अंचल कार्यालय कतरास तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *