अबुआ आवास के 8885 तो गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 1076 आवेदन जमा

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

अबुआ आवास के 8885 तो गुरुजी क्रेडिट कार्ड के  1076 आवेदन जमा

डीजे न्यूज, धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जगहों पर आयोजित शिविर में 35066 आवेदन जमा हुए। इनमें से 14867 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। इस बाबत डीसी वरुण रंजन ने बताया कि शिविर के दौरान कल्याण मंच से 12655 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 2212 आवेदनों में से 469 का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 541 फलदार पौधों का वितरण किया गया। अबुआ आवास के 8805, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 1076 सहित फोकस योजनाओं के लिए 19694 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 1743 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। कल्याण मंच से 59 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 21 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 6642 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 4127 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 1796 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *