845 आवेदन निष्पादित, 825 प्रक्रियाधीन

0
IMG-20240630-WA0016

845 आवेदन निष्पादित, 825 प्रक्रियाधीन

डीजे न्यूज, धनबाद: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को 845 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं शिविरों में 3660 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फोकस स्कीम के 2480 आवेदनों में 116 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 521 में 215 आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं 455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में विभिन्न प्रकार की 59 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया। जबकि 825 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में है। राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 18, अबुआ आवास के 2211, सर्वजन पेंशन 140, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 67, जाति प्रमाण पत्र के 13, आवासीय 13 व आय प्रमाण पत्र के 18 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सर्वजन पेंशन के 51, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 52, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र 5-5 तथा आय प्रमाण पत्र के 3 आवेदन निष्पादित किया गया। वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 59, विधवा पेंशन 5, दिव्यांगजन पेंशन 4, आयुष्मान कार्ड वितरण के 26 तथा 427 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें विभिन्न पेंशन योजना के 46, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 5 तथा 164 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए। शिकायत निवारण के लिए प्राप्त 204 में 59 आवेदन निष्पादित किए गए। इसमें राजस्व अभिलेखों में सुधार के 4, आधार कार्ड में सुधार के 51 में 20 तथा राशनकार्ड में सुधार के 149 में 39 आवेदन निष्पादित किए गए। शिविरों के दौरान ऑन द स्पॉट 455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *