7772 आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित

0
Screenshot_20231214_085803_Gallery

7772 आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना  आपकी सरकार  आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत व धनबाद नगर निगम में शिविरों का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि शुक्रवार के शिविर में निष्पादन, परिसंपत्ति व शिकायत निवारण कोषांग से 7772 आवेदन स्वीकृत कर निष्पादित किए गए। वहीं शिविरों में 21035 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 18864 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री किया गया। जांच के बाद आवेदनों‌ का निष्पादन किया जाएगा। कल्याण मंच से निरसा में 847, एग्यारकुंड 909, टुंडी 1137, तोपचांची 462, बाघमारा 1730, बलियापुर 1192, धनबाद 22, नगर निगम 246 व चिरकुंडा नगर परिषद में 245 सहित 6790 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 1185 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 40 आवेदन का निष्पादन किया गया। इस दौरान 307 फलदार पौधों का वितरण किया गया। शिविरों में अबुआ आवास के 5056, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 637, आयुष्मान कार्ड के 1241, मनरेगा 672, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 549, बिरसा सिंचाई कूप के 106, सर्वजन पेंशन 358, श्रमाधान पोर्टल के 450, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 134 सहित अन्य फोकस योजनाओं के लिए 12445 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर आयुष्मान कार्ड के 540, श्रमाधान पोर्टल 53, सर्वजन पेंशन 31, मनरेगा के 130 सहित अन्य योजनाओं के 942 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान कल्याण मंच से 11 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 24 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 2994 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 2452 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 1309 लाभुकों के बीच कंबल सहित 6790 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *