तीन वज्रगृह में बनाए गए 75 काउंटर
डीजे न्यूज, धनबाद :
चार चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न प्रखंडों से मतपेटी, मतपत्र लेखा, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पेपरसील लेखा, विधिक एवं अविधिक पैकेट्स व अन्य सामग्री प्राप्त करने के लिए तीन वज्रगृह स्थल पर 75 काउंटर बनाए गए हैं।
बलियापुर, बाघमारा, धनबाद एवं गोविंदपुर के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद, तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के लिए नेहरू कॉन्प्लेक्स कोयला नगर तथा कलियासोल, एग्यारकुंड एवं निरसा के लिए गुरु नानक कॉलेज भूदा में वज्रगृह स्थल बनाए गए हैं। वज्रगृह कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता रहेंगे।
प्रथम चरण में 14 मई को तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी में चुनाव होगा। नेहरू कंपलेक्स कोयला नगर में तोपचांची के लिए 8, टुंडी के लिए पांच तथा पूर्वी टुंडी के लिए तीन काउंटर तैयार किए गए हैं।
द्वितीय चरण का चुनाव 19 मई को बाघमारा एवं धनबाद में होगा। राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में बाघमारा के लिए 17 व धनबाद के लिए तीन काउंटर तैयार किए गए हैं।
24 मई को बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में होने वाले तृतीय चरण के चुनाव के लिए गुरु नानक कॉलेज भूदा में बलियापुर के लिए 7 एवं कलियासोल व एगारकुंड के लिए 6-6 काउंटर तैयार किए गए हैं।
27 मई को गोविंदपुर व निरसा में होने वाले चतुर्थ चरण के चुनाव के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में गोविंदपुर के लिए 12 तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में निरसा के लिए आठ काउंटर तैयार किए गए हैं।