7402 आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित

0
Screenshot_20231214_085803_Gallery

7402 आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार  आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि रविवार के शिविर में निष्पादन, परिसंपत्ति व शिकायत निवारण कोषांग से 7402 आवेदन स्वीकृत कर निष्पादित किए गए। वहीं शिविरों में 22268 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 15739 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर जांच करके निष्पादन किया जाएगा। अबुआ आवास के 6192, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 738, आयुष्मान कार्ड के 1435, मनरेगा 467, सर्वजन पेंशन 338, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 496 सहित अन्य फोकस योजनाओं के लिए 12705 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर आयुष्मान कार्ड के 600, मनरेगा के 105 सहित अन्य योजनाओं के 1076 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान कल्याण मंच से 10 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 61 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 2794 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 2350 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 1019 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। शिकायत निवारण कोषांग से 92 शिकायतों का निष्पादन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *