अवैध कोयला लदे 7 व बालू लदे 6 वाहन जब्त
अवैध कोयला लदे 7 व बालू लदे 6 वाहन जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयला व बालू के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार रात राजगंज, बाघमारा, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, पुटकी में छापामारी अभियान चलाया। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर हुई कार्रवाई में अवैध कोयला लदे सात एवं बालू लदे छह वाहनों को जब्त किया। एसडीओ उदय रजक एवं जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने संयुक्त रूप से राजगंज में छापामारी की। यहां से अवैध कोयला लदे चार ट्रक और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया। एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी एवं सीओ बाघमारा ने बरोरा एरिया में भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के पुराने माइंस के पास से स्टॉक किया हुआ लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयला को बीसीसीएल को सौंप दिया गया। इसके अलावा बाघमारा सीओ ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक, अंचल अधिकारी पुटकी ने अवैध कोयला लदे एक टाटा मैजिक, अंचल अधिकारी गोविंदपुर ने अवैध बालू लदे 5 वाहन व अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि धंधेबाजों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स 2017 के नियम 13 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करने के लिए संबंधित थाना को आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है।