रोजगार मेला में नौकरी के लिए 68 युवकों का चयन

0
IMG-20231012-WA0032

रोजगार मेला में नौकरी के लिए 68 युवकों का चयन

गिरिडीह की तीन लौह कंपनियों ने भी दिया नियोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह  : गुरुवार को जिला नियोजनालय ने अरघाघाट स्थित श्रम कल्याण केंद्र परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया। इसमें 523 रिक्तियों के साथ चार प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। जिसमें से तीन प्रतिष्ठान जैसे बालमुकुंद स्पंज, आयरन प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति कॉनकास्ट पावर प्राइवेट लिमिटेड और फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकैडमी गिरिडीह जिला के थे। एक प्रतिष्ठान सुजुकी मोटर्स गुजरात प्लांट के लिए उपस्थित था।

 

इस रोजगार मेला में बीई /बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रेजुएट, मैट्रिक सभी तरह के शैक्षणिक अर्हता वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पद के लिए यथा इंजीनियर, ट्रेनी, टेक्नीशियन, अप्रेंटिस एवं फैसिलिटेटर व शिक्षक आदि पद हेतु रोजगार के अवसर मौजूद थे। जिनकी सैलरी रुपए 9000 से लेकर रुपए 21500 प्रति माह तक थी। रोजगार मेला में 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी प्रत्यूष शेखर ने बताया कि बालमुकुंद स्पंज ने कुल 11 अभ्यर्थियों को चयनित किया। स्वाति कॉनकास्ट ने कुल 18 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। वहीं फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकादमी ने 29 अभ्यर्थियों को फैसिलिटेटर के रूप में शॉर्ट लिस्ट किया है। सुजुकी मोटर्स ने कुल 10 अभ्यर्थियों को चयन की अगली प्रक्रिया हेतु शॉर्ट लिस्ट किया है। इस प्रकार आयोजित रोजगार मेला में कुल 68 अभ्यर्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 व नियमावली 2022 के अधिनियमित होने के पश्चात गिरिडीह जिला स्थित प्रतिष्ठान अपनी रिक्तियां जिला नियोजनालय गिरिडीह में समय के साथ प्रेषित कर रहे हैं। परिणामत: गिरिडीह जिला में इस तरह का रोजगार मेला हर माह में 1 से 2 की संख्या में आयोजित किया जाएगा। प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवा- युवतियों को स्थानीय रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। जिला नियोजन पदाधिकारी ने गिरिडीह जिला स्थित सभी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वह अपनी ज्यादा से ज्यादा रिक्तियां जिला नियोजनालय को प्रेषित करें। स्थानीय युवा- युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करें ताकि उक्त अधिनियम का अनुपालन संपूर्ण जिला में पूर्ण रूपेण किया जा सके। इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जिला नियोजनालय के कर्मी कुमार अनिरुद्ध, सुमित एवं प्रमोद का अहम योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *