एक सप्ताह में 6510 छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति

0
IMG-20240705-WA0018

एक सप्ताह में 6510 छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति

डीजे न्यूज, धनबाद :  वित्तीय वर्ष 2023-24 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष शुक्रवार को हुई। बैठक के दौरान समिति द्वारा 6510 छात्रों को (जिनका डीएन ओ अप्रूव हो गया है) उन छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु अनुमोदन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति भुगतान करने हेतु प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद को निर्देशित किया। साथ ही उपायुक्त ने बचे हुए शेष विद्यार्थियों का प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से भौतिक सत्यापन कराते हुए छात्रवृत्ति भुगतान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, डीआईओ सुनीता तुलस्यान, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, एलडीएम कार्यालय से पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *