गिरिडीह में नौ पिकअप वैन में 65 मवेशी जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह :सरिया बराकर पुल के निकट एवं बिरनी में कुल नौ पिकअप वैन में लदे 65 मवेशी जब्त किए गए। विहिप व बजरंग दल के नेताओं ने वाहन समेत सारे मवेशी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बिहार से घनबाद दुधारू पशुओं को ले जाया जा रहा था।
सरिया में शनिवार की सुबह पांच पिकअप वाहन में 22 गाय व 14 बछड़े को बेचने ले जाया जा रहा था। वाहनों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर पकड़कर सरिया पुलिस को सूचना दी। सुबह सरिया पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने सरिया पशु चिकित्सक को गायों की जांच के लिए बुलाया।
पशु व्यवसायी उपेंद्र सिंह ने बताया कि वे बिहार के बक्सर चौसा मेला से गाय खरीदकर अपने खटाल के लिए धनबाद के फुसबंगला ले जा रहे थे। जबकि कुछ व्यवसायी तोपचांची के तो कुछ कुमारधुबी, चिरकुंडा व सरिया के हैं। पकडे गये वाहन के मालिक कुश व चालक तेजु यादव, जबकि दूसरे वाहन के मालिक मिथलेश कुमार यादव,व अन्य वाहन अशोक कुमार यादव का बताया गया । सभी वाहनों में क्षमता से अधिक लगभग चार-पांच गाय व उसका बछडा लदा हुआ था । जानवरों को काफी परेशानी हो रही थी । इस दौरान स्थानीय लोग व बजरंग दल के कार्यकर्ता इस बात पर आक्रोशित थे कि पशुओं को क्रूरतापूर्ण तरीके से ले जाया जा रहा था । एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।सभी दुधारू गाय है,लेकिन गाड़ियों में क्षमता से अधिक पशु लादे गए हैं। इसलिए ये पशु क्रूरता का मामला बन रहा है। कार्रवाई की जाएगी।
इधर बिरनी के बराकर नदी बंगराखुर्द के पास विहिप व बजरंगदल ने ग्रामीणों के सहयोग से चार पिकप वैन पर क्रूरता से ढोये जा रहे आठ भैस, नौ गाय व उनके 12 बच्चे समेत चार लोगों को पकड़ा। वाहन, पशु व चालकों पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इन मवेशियों के बारे में जांच करने में जुटी है।