अबुआ आवास के 6377 तो गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 802 आवेदन जमा

0

अबुआ आवास के 6377 तो गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 802 आवेदन जमा 

डीडे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार  आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत व धनबाद नगर निगम में शिविरों का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि शिविर में निष्पादन, परिसंपत्ति व शिकायत निवारण कोषांग से 10814 आवेदन स्वीकृत कर निष्पादित किए गए। वहीं शिविरों में 26701 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 24215 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर जांच कर निष्पादन किया जाएगा। शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 1234, कलियासोल 212, एग्यारकुंड 1019, गोविंदपुर 590, टुंडी 937, पूर्वी टुंडी 1239, तोपचांची 529, बाघमारा 1812, बलियापुर 1110, नगर निगम 237 व चिरकुंडा नगर परिषद में 238 सहित 9157 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 1697 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 85 आवेदन का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 432 फलदार पौधों का वितरण किया गया। शिविरों में अबुआ आवास के 6377, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 802, आयुष्मान कार्ड के 1966, मनरेगा 849, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 602, बिरसा सिंचाई कूप के 117, सर्वजन पेंशन 571, श्रमाधान पोर्टल के 493, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 177 सहित अन्य फोकस योजनाओं के लिए 15360 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर आयुष्मान कार्ड के 807, श्रमाधान पोर्टल 260, सर्वजन पेंशन 92, मनरेगा के 121 सहित अन्य योजनाओं के 1572 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान कल्याण मंच से 31 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 23 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 4174 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 3382 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 1547 लाभुकों के बीच कंबल सहित 9157 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिकायत निवारण कोषांग से 85 शिकायतों का निष्पादन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *