मधुबन में .विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित, 6 को मिलेंगे कृत्रिम अंग व उपकरण
डीजेन्यूज गिरिडीह : रविवार को अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा 42वें विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में किया गया। इस शिविर में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देने के उद्देश्य से दिव्यांगों की जांच की गयी। नाप के आधार पर दिल्ली स्थित कार्याशाल में कृत्रिम अंग तैयार किए जायेंगे। तथा आगामी 6 मई को इसी स्थल पर वितरित किए जायेंगे।
श्री दिगम्बर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मधुबन में आयोजित कैम्प की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी। दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए जैन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य परमेश्वर झा ने कहा कि मानव सेवा के उद्देश्य से तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से निरन्तर समाज कल्याण कार्यों में संलग्न है जो प्रशंसनीय है । श्री झा ने आगे कहा कि परिषद ने मधुबन में दिव्यांगो व बुजुर्गों की सहायतार्थ कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है । अणिंदा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि परिषद द्वारा गिरिडीह जिले में निरन्तर दिव्यांग कैम्पों के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे आत्म निर्भर बन सकें । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि गुणाएतन प्रणेता मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज की प्रेरणा व श्रीमती सविता जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगों को 3 कृत्रिम हाथ व 8 कृत्रिम पैर, 15 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, 4 आर्थोशूज ;जूतेद्ध, बैसाखियां व 24 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र, स्टिक आदि उपलब्ध कराने हेतु चयन कर नाप लिया गया । यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 6 मई को यहीं प्रदान किए जाएगें । परिषद के सह सचिव आलोक जैन ने कैम्प के आयोजन हेतु जैन युवा संगठन, कोलकाता व उनके द्वारा संचालित श्री दिगम्बर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मधुबन व हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोग की सराहना की । इस अवसर पर डॉ एम. के मिश्रा, जैन समाज, मधुबन के मंत्री अतुल जैन, प्रेम जैन, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, योगा शिक्षक पंकज ठाकुर, डॉ. ओम प्रकाश, हॉस्पिटल के व्यवस्थापक रघुनंदन सिंह, मास्टर रविन्द्र कुमार जैन, गीता जैन व पलक जैन आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।