पुरनानगर के 52 छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, परीक्षा से हो सकते वंचित
पुरनानगर के 52 छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, परीक्षा से हो सकते वंचित
भाजपा नेता सुरेश साव ने उपायुक्त से वार्ता कर की हस्तक्षेप करने की अपील
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरनानगर में छात्राओं से मिले। छात्रोंं ने उन्हें बताया कि आगामी 6 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा +2 जिला स्कूल गिरिडीह में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का एडमीट कार्ड नहीं आया है। जिससे वह काफी परेशान हैं।
सुरेश साव ने कहा कि यहां के बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां के स्कूल के प्रबंधन एवं प्रिंसिपल के कारण 52 छात्र परीक्षा देने से वंचित हो रहे हैं जिससे बच्चो का भविष्य पर असर पड़ेगा। सुरेश साव ने उपायुक्त एंव जैक बोर्ड के अध्यक्ष से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया ताकि बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। साव ने स्कूल के प्रबंधन और प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन बच्चों का एडमीट कार्ड नहीं आया है इसकी सारा जिम्मेवारी इन्हीं लोगों पर है। इसके लिए जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई करें। साव ने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि पहल करके समस्या का समाधान करें ताकि बच्चे परीक्षा में बेहिचक और आत्मविस्वास के साथ शामिल हो कर बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।