धनवार में मईया सम्मान योजना के 5142 आवेदन लंबित

0
IMG-20250113-WA0176

धनवार में मईया सम्मान योजना के 5142 आवेदन लंबित

त्रुटियों के समाधान के लिए हेल्प डेस्क

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :

धनवार प्रखंड में मईया सम्मान योजना के तहत अब तक 55,832 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 5,142 आवेदन पंचायत सचिव और बीडीओ के लॉगिंग में पेंडिंग हैं। धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि सभी पंचायत सचिवों को लंबित आवेदनों की शीघ्र जांच कर स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

डुप्लिकेट आवेदन का प्रावधान

जो लाभुक अभी तक योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, वे डुप्लिकेट आवेदन देकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके लिए सेविका और पंचायत सचिव नए आवेदनों की जांच कर, योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य करेंगे।

त्रुटियों के समाधान के लिए हेल्प डेस्क

बीडीओ ने बताया कि आवेदनों में आई त्रुटियों को दूर करने और लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। यह हेल्प डेस्क आवेदकों के आधार कार्ड, बैंक खाता (आधार से लिंक), राशन कार्ड, और फोटो के साथ पूरी प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेगा।

योग्यता के सख्त मानदंड

बीडीओ ने कहा कि योजना का लाभ केवल उन्हीं लाभुकों को मिलेगा जो सरकार के मानदंडों के अनुरूप योग्य होंगे।

लाभार्थी या उनके पति किसी भी प्रकार के सरकारी वेतनभोगी, मानदेय भोगी, पेंशनधारी या आयकरदाता नहीं होने चाहिए।

सांसद, विधायक या उनके परिवार के सदस्य भी योजना के अयोग्य माने जाएंगे।

नए आवेदनों और सत्यापन का कार्य जारी

नए आवेदकों की जांच सेविका और पंचायत सचिव करेंगे। वहीं, पहले से लाभ ले रहे लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अयोग्य पाए जाने वाले लाभुकों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

बीडीओ ने अपील की कि जो लाभुक अयोग्य हैं, वे स्वेच्छा से आवेदन वापस लें। साथ ही, सभी योग्य लाभार्थी पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें।

 

विशेष कैंप से निष्पादन की प्रक्रिया

प्रत्येक दिन पांच पंचायतों में विशेष कैंप लगाकर लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा। यह कदम योजना के लाभार्थियों तक सहायता पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *