ट्रैफिक रूल्स को कभी नहीं तोड़ें, थोड़ी सी चूक से हो सकती बड़ी घटना
ट्रैफिक रूल्स को कभी नहीं तोड़ें, थोड़ी सी चूक से हो सकती बड़ी घटना
मैं हूं धनबाद में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
डीजे न्यूज, धनबाद : सामाजिक संस्था मैं हूं धनबाद में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। रिसोर्स पर्सन स्वतंत्र कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी रोचक तरीके से दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करना चाहिए। थोड़ी सी चूक होने पर बड़ी घटना हो सकती है। इसलिए ट्रैफिक रूल्स को कभी नहीं तोड़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं चलाना चाहिए। प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने सभी का स्वागत किया। संचालन सोमा मजूमदार ने किया। मैं हूं धनबाद समूह की अध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को तक सड़क सुरक्षा नियमों को पहुंचाना संगठन का संकल्प है । कल्पना झा, विकास सिंह चौधरी, एनके झा, राहुल सिंह, मो सलाउद्दीन, सनोज कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, शुभांकर सरकार, आशिफ इकबाल, इमरान मलिक, राणा आचार्य, मो. शमीम आदि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।