विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मंझीलाडीह और कटनियां गांव में धान क्रय केंद्र का किया उद्घाटन

0
IMG-20241215-WA0073

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मंझीलाडीह और कटनियां गांव में धान क्रय केंद्र का किया उद्घाटन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : झारखंड सरकार के सचेतक और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को कोलहर पंचायत के मंझीलाडीह और कटनियां गांव में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना धान धान क्रय केंद्र में ही बेचें और बिचौलियों के हाथों अपने उत्पाद को न बेचें, ताकि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।

 

विधायक महतो ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, और किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को समझते हुए हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

 

इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, पैक्स अध्यक्ष किशोर मिश्रा, विनय सिंह, वरिष्ठ नेता बसंत महतो, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू, बबलू सिंह, बिनीत सिंह, किशोर गुप्ता, आनंद महतो, छोटू अंसारी, गनी अंसारी, शहजाद अंसारी, रामदयाल माहरा और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *