500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त

0
IMG-20240914-WA0086

500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार रात अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया। जांच के कम में कल्याण ज्वेलर्स के समीप मेन रोड पर गोविंदपुर की ओर से आ रहे एक हाइवा संख्या जेएच 10 बी.क्यू. 9785, जिस पर लगभग 500 क्यूबिक फीट बालू लोड था को रोका गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम असलम अंसारी, ग्राम बस्तीपुर, थाना-गोविन्दपुर एवं उपचालक महानंद राय, ग्राम-बहादुरपुर, थाना-गोविन्दपुर बताया। वहीं वाहन पर लदे बालू से संबंधित परिवहन चालान की मांग पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन चालक ने एसडीओ और उनकी टीम को बताया कि उक्त बालू को बैजड़ा बालू घाट से अवैध खनन एवं चोरी कर लाया गया है। इसके बाद वाहन, चालक, उपचालक को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु सरायढेला थाना को सुपूर्द किया गया। छापामारी दल में खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी, गोविंदपुर एवं सरायढेला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक  मनोज कुमार, संतु मांझी एवं उपेन्द्र यादव शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *