युवा आदान-प्रदान में भाग लेंगे 50 प्रतिभागी

0
IMG-20220321-WA0035

डीजे न्यूज गिरिडीह : बस स्टैंड के पीछे स्थित सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर 13 वीं जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए भाग ले रहे 50 प्रतिभागियों को ड्रेस, सुज समेत कई जानकारियां प्रदान कर हरियाणा के लिए रवाना किया गया। जानकारी दी गई कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 13 वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा में 22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र का भी अहम भूमिका होती है। भारत सरकार के सहयोग से वर्ष 2006 से लेकर अब तक नेहरू युवा केंद्र संगठन तथा सीआरपीएफ ने मिलकर अब तक कुल 12 जन जाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को लेकर बताया गया कि विभिन्न विकास गतिविधियों कौशल विकास, शैक्षिक और रोजगार के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को अपने समक्ष उजागर करने का इस कार्यक्रम के माध्यम से एक सुनहरा अवसर होता है। इसके अलावा अन्य राज्यों की वेशभूषा,संस्कृति,बोल चाल, रहन सहन समेत कई जानकारियां एकत्रित कर आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने में सक्षम बनाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट भरत भूषण जख्मोला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से एक राज्य के प्रतिभागी दूसरे राज्य में पहुंच कर वहां की तमाम गतिविधियों समेत सामाजिक, सांस्कृतिक परम्परा, रहन-सहन बोलचाल आदि को समझेंगे। कमांडेंट ने कहा कि सभी प्रतिभागी वापस लौटने पर वहां के विकास कार्यों को और राज्य की प्रगति को अपने राज्यों और जिलों के लोगों से शेयर करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *