बगोदर में फायरिंग के बाद 50 गिरफ्तार

0
IMG-20220603-WA0006

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बगोदर से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार शत्रुधन प्रसाद मंडल के समर्थकों की ओर से रिकॉउंटिंग की मांग को लेकर अटका में गुरुवार देर रात को पथराव व फायरिंग की घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने पचास प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बवाल में तीन पुलिस अधिकारी व एक ग्रामीण जख्मी हो गए थे।
अपनी मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर रहे लोगों के उग्र होने पर पुलिस ने गुरुवार की रात्रि फायरिंग व लाठीचार्ज की थी।ग्रामीणो की ओर से जम कर पत्थरबाजी की गई। पुलिस की ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी है।इस घटना से बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश समेत कई पुलिस कर्मी  व ग्रमीण घायल हो गये। गंभीर रूप घायल एक ग्रमीण का इलाज रांची में चल रहा है। घटना को लेकर काफी संख्या में जिला पुलिस बल अटका मे तैनात है। पूरे अटका बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें बंद पड़ी है।
जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार शत्रुधन मंडल का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ।घटनास्थल पर कई कुर्सियां टूट कर रोड पर बिखरी पड़ी है। एक जेनरेटर व गुमटी गिरी हुई है।इधर पथराव के बाद रात को पुलिस ने सर्च आपरेशन कर 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।घटना के बाद अटका के ग्रमीण दहशत मे है। पुलिस ने घटनास्थल से दर्जन भर बाइक व एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बगोदर सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी हुई है।
बताते चले कि जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार शत्रुधन मंडल 13 मतों से हार गये।वहां दुर्गेश कुमार जीते है।शत्रुधन के समर्थकों ने पुनर्मतगणना की मांग की गई थी।इसके बाद रिटोटल किया गया।इसके बाद पुनः दुर्गेश कुमार 13 मतों से जिला परिषद पद से निर्वाचित हो गए और दुर्गेश को प्रशासनिक स्तर से बुधवार को निर्वाचित घोषित कर दिया। इसके विरोध मेक शत्रुधन के समर्थकों ने गुरुवार की दोपहर ढाई बजे से मांग को लेकर  जीटी रोड को जाम कर दिया था।इससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।प्रसाशन की ओर से जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटाने का प्रयास किया।लेकिन जाम कर लोग नही माने। अंतत: पुलिस को रात में बल का प्रयोग करना पड़ा।घटनास्थल पर रात मे दो घंटे तक पथराव होता रहा। नौ घंटे के बाद देर रात जीटी रोड में परिचालन समान्य हो पाया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *