पत्थर चिप्स व बालू लदे 5 वाहन जब्त

0
IMG-20240517-WA0400

पत्थर चिप्स व बालू लदे 5 वाहन जब्त

डीजे न्यूज, धनबाद : खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर, सरायढेला एवं निरसा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगभग 800 – 800 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 सीडब्लू 6667 व जेएच 10 सीएन 6667, निरसा थाना क्षेत्र से लगभग 500 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 एएक्स 0208 तथा सरायढेला थाना क्षेत्र से लगभग 100 – 100 सीएफटी बालू लोड टाटा 407 संख्या जेएच 10 वी 6811 व ट्रेक्टर संख्या जेएच 10 सीजी 9243 को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया। इस बाबत खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *