गिरिडीह में 4जी राष्ट्रीय स्टूडेंट्स साइंस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

0
institute

गिरिडीह : इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्यूट, गिरिडीह में 4जी राष्ट्रीय स्टूडेंट्स साइंस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए । कार्यक्रम में रिसर्च से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

बताया जाता है कि 4जी राष्ट्रीय स्टूडेंट्स साइंस आउटरीच कार्यक्रम कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कोलकाता यूनिवर्सिटी, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग समेत कई यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रोफेसर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कई राज्यों से आए हुए रिसर्च प्रतिनिधि खोजबीन के क्रम में अब तक प्राप्त जानकारी के बारे में विस्तार से बताया। जिसके बाद विभिन्न यूनिवर्सिटी से आए हुए रिसर्च प्रोफेसर उनको रिसर्च के बारे में और भी विस्तार से बताएंगे। ताकि उनके द्वारा चुने गए विषय में रिसर्च का कार्य परिपूर्ण हो सके। कार्यक्रम के बारे में इंडियन स्टेटिकल इंस्टीट्यूट, गिरिडीह के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अभिषेक मुखोपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम कृषि पर आधारित कार्यक्रम है। कहा कि मंगलवार को कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं रिसर्च प्रतिभागियों ने अपने अपने रिसर्च के बारे में विस्तार से बताया। जिसके बाद विभिन्न यूनिवर्सिटी से आए हुए रिसर्च प्रोफेसर के द्वारा उन्हें समुचित मार्गदर्शन दिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को गिरिडीह के बी एन एस डी ए वी स्कूल के साइंस छात्र.छात्रा और सीसीएल डीएवी के छात्र छात्रा भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मौके पर इंडियन स्टैटिकल इंस्टिट्यूट, गिरिडीह के डाॅ० प्रदीप भट्टाचार्य, डाॅ० हरिचरण बेहरा, अनुभाग अधिकारी शकीब अंसारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *